Fridge kharab kaise hota hai|फ्रिज शिफ्ट करने पर आप इन बातो को अपनाये?

फ्रिज को एक जगह से दूसरी पर रखने पर कितने घंटे मे चालू करना चाहिए?


आज फ्रिज हर घर की ज़रूरत बनता जा रहा है ऐसा शायद कोई घर ही बचा हो जहा पर ये ना हो छोटा हो या बड़ा ज़रूर हो सकता है|लोग आवशयतानुसार बजट से लेते है फ्रिज की ख़रीदारी करने व लेने से पर हमारे सामने दो विकल्प आते है|.


पहला हम क्या एक पुराना फ्रिज खरीद सकते है या नया ख़रीदे पुराना फ्रिज कम बजट वाले लोग खरीदते है क्यूंकि इसकी कीमत कम होती है|

वही ज़्यादा पैसे बजट वाले लोग बड़े बजट का फ्रिज को लेते है ये बात तो ख़रीदारी की हुई जब हम फ्रिज को खरीद लेते है तो शॉप से उसको घर लेकर आते है वैसे तो फ्रिज को उठाने का तरीका होता है सीधा खड़ा लाना चाहिए इससे कई सारी समस्याएं आती है|


फ्रिज ख़राब कैसे होता है?


फ्रिज को लाने पर फ्रिज को तुरंत नहीं चलाना चाहिए कितने समय बाद, क्या ऐसा करने से कूलिंग कम, कंप्रेसर ख़राब हो सकता है|इसके अलावा फ्रिज को कहा रखना चाहिए व कुछ सावधानियों की बात करेंगे इस आर्टिकल मे तो आपके सारे सवाल के जवाब मिलेंगे देर ना करते हुए शुरू करते है|

   
   Table of Content
 ------------------------------

1-फ्रिज को शिफ्ट एक (स्थान से दूसरे स्थान)पर करने की आवश्यकता

2-फ्रिज को शिफ्ट करने के बाद कितने समय बाद चालू करना चाहिए

3-शिफ्ट को शिफ्ट के समय कैसे उठाना चाहिए

4-क्या शिफ्ट में कंप्रेसर ख़राब हो जाता है

5-फ्रिज शिफ्ट करने पर गैस चॉक बाद में कूलिंग को समस्या आना

6-फ्रिज को शिफ्ट करवाने के लिए किसको बुलवाये

7-शिफ्ट होने के तुरंत बाद में फ्रिज कहा रखू

8-शिफ्ट के बाद फ्रिज को कहा पर रखू स्थाई रूप से

9-घर बंद करके बाहर जाये तो बंद करें या नहीं क्यों

10-शिफ्ट के दौरान इन बातो का पालन करें

13-FAQ

14-CONCLUSION 



फ्रिज को शिफ्ट एक (स्थान से दूसरे स्थान)पर करने की आवश्यकता?


फ्रिज को शिफ्ट करने से पहले हमें कुछ खास बातो का पालन करना चाहिए फ्रिज को शिफ्ट करना तब पड़ता है|जब हम एक शहर से दूसरे शहर जब बदलने के कारण शिफ्ट करते है तो सामान भी साथ ले जाना ही पड़ता है|

जब किराये के मकान से दूसरे स्थान पर जा रहे है या छोटे से बड़े मकान फ्लैट मे शिफ्ट पर हमें ये कार्य करने पड़ते है|


फ्रिज को शिफ्ट करने के बाद कितने समय बाद चालू करना चाहिए?


फ्रिज को जब आप पैक कर देते है वहाँ शिफ्ट होकर दूसरे घर मे आ जाता है तो या फ्रिज को तुरंत चालू कर देना चाहिए|इससे पहले इन बातो को ध्यान रखे ---


• फ्रिज के कंप्रेसर मे आयल होता है रास्ते मे आने पर फ्रिज का आयल हिलने से फ्रिज उल्टा होने पर ये पाइपलाइन मे चढ़ जाता है या उल्टा सीधा हो जाने पर आपको पता ही नहीं चलता है इसलिए आप फ्रिज को ना चलाये ताकि आयल कंप्रेसर मे चला जाए 1 दो घंटे तक चालू ना करें|



फ्रिज को शिफ्ट के समय कैसे उठाना चाहिए?


शिफ्ट करना खासकर फ्रिज को काफ़ी मुश्किल होता है कुछ लोग जानकारी कम होने पर इसको इधर उधर कर देते है|बाद मे समस्या आ जाती है वे कूलिंग कम करने लगता है कभी कभी उल्टा रखने पर कंप्रेसर के अंदुरुनी पार्ट्स अपने स्थान से हट जाते है|


फ्रिज ख़राब कैसे होता है?


> फ्रिज को हमेशा सीधे खड़े ही उठाना वा रखना चाहिए,|

> फ्रिज की कंडन्सर कॉइल व चार्जिंग लाइन हाथ ना लगाए उठाने से गलती से गैस लीक हो सकती है पाइप मुड़ने से|

> फ्रिज को उल्टा या ज़्यादा झुकाये नहीं इससे कंप्रेसर का आयल सक्शन लाइन की पाइपलाइन मे प्रवेश कर सकता है तुरंत चलाने पर आयल एक जगह रुकने से गैस का प्रवाह रुक जाता है इसलिए दोबारा से गैस चार्ज करवानी पडती है 1500/- का खर्चा आ जाता है|.


क्या शिफ्ट मे कंप्रेसर ख़राब हो सकता है?


फ्रिज शिफ्ट करने पर बड़ी सावधानियों का पालन करना चाहिए यदि आप जल्दबाज़ी मे फ्रिज को शिफ्ट करते है गलत तरीके से तो इसके कंप्रेसर मे समस्या आ सकती है|

हम जानते है फ्रिज का मुख्य और महगा पार्ट होता है जब हम फ्रिज को सीधा शिफ्ट करते है तो फ्रिज का कंप्रेसर मे कोई समस्या नहीं आती है वही अगर फ्रिज को झुकाकर लाते है तो कंप्रेसर के पार्ट मैकेनिकल स्प्रिंग पर फिट होते है ज़रा सा उल्टा होने पर ये स्प्रिंग से निकल जाते है|

कंप्रेसर सामान्य से बहुत ज़्यादा आवाज़ करने लगता है ये समस्या तो सभी फ्रिज मे संभावित तौर पर  आ सकती है पुराने फ्रिज मे ज़्यादा पायी जाती है तो आप कंप्रेसर को बचा सकते है कुछ सावधानी से साथ ही ख़राब रोड से भी कंप्रेसर के अंदुरुनी पार्ट्स ख़राब या वाइंडिंग ख़राब हो सकती है|जहा तक हो फ्रिज खड़ा करके लाये तुरंत फ्रिज को चालू ना करें 1 घंटे बाद करना ठीक है|

फ्रिज शिफ्ट करने पर गैस चॉक बाद मे कूलिंग को समस्या आना?


ज़्यादातर शिफ्ट के दौरान गैस चॉक होने की समस्या आती है क्यूंकि उल्टा सीधा फ्रिज करने पर इसकी लाइन मे आयल चला जाता है हम तुरंत घर पर फ्रिज चालू कर देते है|


इससे कंडन्सर कॉइल ठंडा हो जाता है फ्रीज़र मे कुछ जगह बर्फ आती है कुछ पर नहीं ये चोकिंग की मुख्य पहचान होती है ग्राहक सोचता है समस्या किसी और कारण से आई है परन्तु शिफ्ट के समय फ्रिज उल्टा सीधा रखा गया यही चोकिंग का कारण बना|


गैस चोकिंग पर दोबारा से गैस चार्ज करनी पडती है फ़िल्टर भी बदला जाता है इसके साथ कंडन्सर कॉइल और एवार्पोरेटर कॉइल की सफाई तेल निकालना पड़ता है जिसे फ्लशिंग कहते है|इसके अलावा गैस चॉक बार बार होने पर कैपिलरी ट्यूब को बदलना पड़ता है|




फ्रिज को शिफ्ट करवाने के लिए किसको बुलाये?


फ्रिज को शिफ्ट इधर उधर ले जाने के लिए आपको टेम्पू वाहन को बुलाना चाहिए इससे फ्रिज सीधे खड़ा होकर बिना किसी समस्या के चला जाता है|इसके अलावा आप एक शहर से दूसरे शहर ले जा रहे है फ्रिज को तो आपको एक अच्छा पैकेर्स और मूवर्स को बुलाना चाहिए|

वे काफ़ी अच्छे होते है जानकारी होती है सामान को कैसे रखना है अथवा नहीं कुछ चार्ज लेते है|पैकिंग मटेरियल वे खुद लाते है आपको पैसा देने होते है जो लगते है ये काफ़ी आसान है व सुविधाजनक भी|


पैकर्स मूवर्स आपको कुछ ऑनलाइन मिल जायेगे इसमें दो वेबसाइट आपको बता रहा है जस्ट डायल और सुलेखा. कॉम ऐसी कई और भी होंगी ऑनलाइन ये बेस्ट है|सर्विस अच्छी है समय पर सामान डिलीवर करते है|फ्रिज के अलावा ये घरेलू सभी सामान सोफा, टीवी, बेड, आदि सभी सामान को शिफ्ट करते है|ऑफलाइन भी है इनकी सुविधा|


शिफ्ट होने के तुरंत बाद मे फ्रिज कहा रखू?



फ्रिज शिफ्ट होकर जब आता है  तो उचित स्थान पर पहले आप इधर उधर रख है फ्रिज की पाइपलाइन या चार्जिंग लाइन पर पैर लगने से गैस लीक होने की सम्भावना बढ़ जाती है|

जहा कम लोग आते जाते हो उस स्थान रखे उसके बाद आप अपने मनचाहे स्थान रखवा सकते है|

शिफ्ट के बाद फ्रिज को कहा पर रखू स्थाई रूप से?


फ्रिज को हमेशा हवादार स्थान पर रखे क्यूंकि इसकी पीछे लगी जाली गरम होती है गैस ठंडी तभी होंगी जब कंडन्सर कॉइल को हवा लगती है|इसके कारण कूलिंग की समस्या भी आती है गर्मी के मौसम मे जब तापमान अपने चरम सीमा पर होता है|

फ्रिज को किचन मे रखे यहाँ तेल कंडन्सर कॉइल मे चिपक जाता है जिससे कूलिंग वा कंप्रेसर ख़राब हो सकता है|किचन मे तेल का अधिक काम होता है पकवान बनने पर ये तेल चिपक जाता है कॉइल पर|इन बातो का ख्याल रखे|


घर बंद करके बाहर जाए तो बंद करें या नहीं जानिए क्यों?


फ्रिज को बंद कब करें और कब नहीं इसकी जानकारी काफ़ी महत्वपूर्ण होती है जानिए --

> एक या दो दिन के लिए जाए तो फ्रिज को चलने दे क्यूंकि फ्रिज मे सामान रखा ख़राब हो सकता है यदि सामान ना हो तो आप बंद कर सकते है इससे आपको डर नहीं रहेगा फ्रिज चालू है|


> 15 या 20 दिन तक जाने पर घर से बाहर तो आप फ्रिज को बंद कर दे ये सुरक्षा के लिए अच्छा है साथ ही आप घर की एमसीबी को भी ऑफ कर दे|


शिफ्ट के दौरान इन बातो का पालन ज़रूर करें?


> फ्रिज मे लॉक लगा दे इससे दरवाजा ना खुले इससे दरवाजा ख़राब हो सकता है|

> फ्रिज को उठाते समय आप ना अन्य व्यक्ति इसकी पाइपलाइन मे हाथ ना लगाए गैस लीक हो सकता है|

> शिफ्ट से पहले फ्रिज को फ्रिज कवर या अन्य प्लास्टिक पैकिंग मटेरियल से ढक ले इससे साइड मे खड़ा करने पर इसमें निशान नहीं आएगा|

> आप शिफ्ट किसी अच्छे पैकर मूवर से ही करवाये उनको जानकारी है कैसे लॅक करना है कहा पर रखना है नुक्सान ना हो फ्रिज को|


FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल?


Q- क्या घर मे फ्रिज को 24 घंटे चालू करके रखना चाहिए या बीच मे बंद कर सकते है?

Ans- फ्रिज 24 घंटे चलाने मे कोई समस्या नहीं आती है ये लगातार चलते है चाहे सर्दी हो या गर्मी कोई मौसम हो|यदि फ्रिज मे आपके खाने पीने का सामान नहीं रखा है तो कर सकते है बंद|

Q-फ्रिज को शिफ्ट करने (एक सवाल से दूसरे )तक क्या सावधानी रखे?

उत्तर - सबसे पहले फ्रिज को खड़ा करके लेकर जाए इससे कंप्रेसर का तेल सक्शन लाइन मे आ जाता है चॉक की समस्या आ सकती है|

• फ्रिज को रखते समय दीवार से कुछ दूरी पर रखे कोई पाइप लाइन चिपके ना दीवार से|

• अच्छे पैकर्स मूवर्स से शिफ्ट कार्य करवाये जस्ट डायल, सुलेखा.कॉम से आप सर्विस के लिए संपर्क कर सकते है ऑनलाइन या ऑफलाइन|

> सही वाहन का प्रयोग कर जिसमे स्थान हो आसानी से फ्रिज रखा जा सके|अक्सर छोटे वाहन मे सही ना रखने से फ्रिज गैस लीक हो जाती है|

> फ्रिज को अच्छे से रस्सी से बांध लीजिये जिससे शिफ्ट के समय हिला नहीं इससे गैस लीक होने का खतरा बढ़ जाता है|


Q- फ्रिज को दीवार से कितनी दूरी पर रखे?

फ्रिज को दीवार से कुछ दूरी पर रखना चाहिए जिससे कंडन्सर कॉइल की गर्मी निकल सके फ्रिज और दीवार के बीच की दूरी कम से 1 फीट होनी चाहिए|

ज़्यादा फ्रिज दीवार से चिपकाने पर इसकी पाइपलाइन से गैस लीक होने का खतरा बढ़ जाता है इसे ध्यान रखे|


निष्कर्ष -conclusion



इस लेख मे आपको बताया फ्रिज को एक स्थान से दूसरी जगह रखने पर कितने घंटे बाद चालू करना चाहिए? फ्रिज को शिफ्ट करने पर आप फ्रिज की पाइपलाइन को हाथ ना लगाए गैस लीक हो सकती है|इसके अलावा फ्रिज एक शहर से दूसरे तक ले जाने के लिए अच्छे पैकर्स और मूवर्स को ऑनलाइन पर देख सकते है सुलेखा.कॉम और जस्ट डायल से आपको कई पैकर्स मिल जायेगे|हाँ शिफ्ट के दौरान फ्रिज को उल्टा या टेढ़ा ना करें इससे फ्रिज ख़राब हो सकता है सीधा खड़ा करके लाये|आपका प्रशन हो दोस्तों तो कमेंट करना और पसंद आये तो शेयर करना ऐसे ही बेहतर जानकारी के लिए मेरे ब्लॉग www.Techkhojak.com पर आप जा सकते है|


                                     

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.